Friday, November 22, 2024

Video: छात्रा ने सुनाई PM को कविता, बोली- मन नायक श्रेष्ठ विधायक विश्व चेतना के अधिनायक..जय मोदी जय

यह भी पढ़े

पीएम ने छात्रा के कविता से लेकर बातचीत की पूरी वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा है कि माई फ्रेंड इन वाराणसी..।
Student recited poem to PM Modi in Varanasi
बच्ची ने सुनाई पीएम मोदी को कविता – फोटो :छोटा कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में बेसिक शिक्षा विभाग के स्टॉल पर पीएम मोदी पहुंचे तो यहां खड़े बच्चों का उत्साह देखते ही बना। एक छात्रा ने पीएम को पर्यावरण संरक्षण और विज्ञान से जुड़ी जानकारी दी, फिर पीएम मोदी से संबंधित कविता सुनाई। इससे पीएम मोदी गदगद दिखे और छात्रा को शाबाशी दीFollow Us

छोटा कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में बेसिक शिक्षा विभाग के स्टॉल पर पीएम मोदी पहुंचे तो यहां खड़े बच्चों का उत्साह देखते ही बना। एक छात्रा ने पीएम को पर्यावरण संरक्षण और विज्ञान से जुड़ी जानकारी दी, फिर पीएम मोदी से संबंधित कविता सुनाई। इससे पीएम मोदी गदगद दिखे और छात्रा को शाबाशी दी

प्राथमिक विद्यालय की छात्रा ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जानकारी दी। कविता की तरह अपना भोजन स्वयं बनाते, हरे पेड़ पौधे खुद्दार पत्ती इनका चूल्हा.. सुनाया। इस पर पीएम ने छात्रा से पूछा की सब्जी खाती हो। छात्रा उत्साह से जवाब दिया हां..।

इसके बाद पीएम ने पूछा घर में कोई तो ऐसी सब्जी होगी जो नहीं खाती होगी छात्रा ने तुरंत उत्तर दिया सर मैं करेला नहीं खाती हूं। इस पर पीएम हंसने लगे। पीएम जैसे ही दूसरे स्टॉल की ओर बढ़ रहे छात्रा ने प्रधानमंत्री से फिर पूछा की सर आपके प्रशंसा में एक कविता याद किया है आपको सुनाऊं.. इस पर पीएम ने कहा कि तुम कवि हो क्या..छात्रा ने सुनाया मन नायक श्रेष्ठ विधायक विश्व चेतना के अधिनायक… जय मोदी जय हिंदुस्तान कविता पढ़ा तो पीएम भी वाहवाही करने से खुद को नहीं रोक पाए। पीएम ने छात्रा के कविता से लेकर बातचीत की पूरी वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा है कि माई फ्रेंड इन वाराणसी..।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे