Friday, November 22, 2024

दिल्ली के डिप्टी सीएम से सीबीआई आज करेगी पूछताछ , आप पार्टी ने जताया ये अंदेशा |

यह भी पढ़े

दिल्ली :  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आज सीबीआई पूछताछ करने वाली है। उन्हें आबकारी नीति घोटाला मामले में मुख्य आरोपी पाया गया है । इस मामले को लगातार कई बार मनीष सिसोदिया से पूछताछ भी की जा चुकी है । उन्हें बीते दिन सीबीआई द्वारा समन भेजा गया था । CBI ने सिसोदिया से सवाल पूछने के लिए लंबी लिस्ट तैयार करली है  केजरीवाल ने किया ट्वीट ॥मनीष सिसोदिया आज सुबह 11 बजे दिल्ली में सीबीआई के दफ्तर में केंद्रीय जांच एजेंसी के सवालों का सामना करने के लिए पहुंचेंगे । इस बीच अब पूरे मामले में सीएम केजरीवाल ने ट्ववीट कर अपने मंत्रियों की तुलना भगत सिंह से कर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ” जेल की सलाखें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये । ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है । मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है । 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ आपके साथ हैं । ”       सिसोदिया ने किया ट्वीट वही  इससे पहले सिसोदिया ने भी सीबीआई के समन मिलने पर ट्ववीट करते हुए लिखा था कि ” मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई , कुछ नहीं निकला . मेरा बैंक लॉकर तलाशा , उसमें कुछ नहीं निकला । मेरे गाँव में इन्हें कुछ नहीं मिला । अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है । मैं जाऊँगा और पूरा सहयोग करूँगा । 11 मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार करने के आरोप दरअसल , नई शराब नीति को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी । सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया पर नियमों को नजरअंदाज कर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था । इस मामले में बीजेपी ने केजरीवाल पर नए टेंडर के बाद गलत तरीके से शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ माफ करने के आरोप लगाए थे । इस बेहद ही गंभीर मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली , महाराष्ट्र , समेत 6 राज्यों में छापेमारी भी की थी

लखनऊ डेस्क सम्पादक- श्याम जी 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे