प्रयागराज: प्रयागराज के विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद पर कोर्ट ने आरोप तय कर दिए। इसके बाद आज उसकी लखनऊ कोर्ट में पेशी हुई। भारी सुरक्षा के बीच लखनऊ कोर्ट पहुंचा अतीक अहमद ने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। योगी आदित्यनाथ ने चिल्लाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि वह बहादुर और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं। अतीक अहमद के इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं। हालांकि, सब तरफ चर्चा इसी बात को लेकर है कि आखिर अतीक अहमद के भीतर बुलडोजर बाबा को लेकर इतना बड़ा हृदय परिवर्तन कैसे हुआ है। फिलहाल अतीक अहमद इस मामले को लेकर गुजरात के साबरमती जेल में बंद है।अतीक अहमद को आज लखनऊ लाकर पेश किया गया है। आज पेशी के दौरान अतीक अहमद के भाई और आरोपी अशरफ एवं फरहान भी पेश हुए। इससे पहले उत्तर प्रदेश की एक विशेष अदालत ने बहुजन समाज पार्टी (बसा) के विधायक रहे राजू पाल की प्रयागराज में हत्या करने के मामले में माफिया अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक अशरफ समेत छह आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए थे। गौरतलब है कि 25 जनवरी, 2005 को इलाहाबाद पश्चिमी से बसपा विधायक रहे राजू पाल की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस गोलीबारी में देवी पाल व संदीप यादव की भी मौत हुई थी जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे।34.40 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति हुई थी कुर्क प्रयागराज जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार खत्री के 30 सितंबर, 2022 और तीन अक्टूबर, 2022 के कुर्की के आदेश के तहत कुख्यात माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद की लखनऊ स्थित 34.40 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की गई थी। प्रयागराज पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, आईएस-227 गिरोह के सरगना और हिस्ट्रीशीटर अपराधी अतीक अहमद द्वारा अपराध जगत से अर्जित धन से लखनऊ में खरीदी गई अचल संपत्ति शनिवार को कुर्क की गई। कुर्क की गई इन अचल संपत्तियों में लखनऊ के ग्राम भैसोरा स्थित 0.3310 हेक्टेयर भूमि, 0.5160 हेक्टेयर का आधा भाग और विजयंत नगर गोमती नगर स्थित मकान संख्या 02/80 (क्षेत्रफल 300 वर्ग मीटर) शामिल है और इनका कुल अनुमानित मूल्य 34 करोड़ 60 लाख रुपये है।
लखनऊ डेस्क संपादक: श्यामजी