जौनपुर:काली प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज के बस नंबर up.62 at 7977 छात्रों को लेकर सभी के घरों को पहचाने जा रही थी कि अचानक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खाई में पलट गई, किसी बच्चे को हताहत होने की कोई खबर नहीं,
सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ सिंह वा चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव भारी फोर्सके साथ घटना स्थल पहुंच गए,
बच्चों के चीख पुकार से ग्रामीणों ने पहुंचकर स्कूली बस में सवार बच्चों को बाहर निकाल कुछ बच्चों को घायल होने की खबर है
जाफराबाद बाईपास एक्सीडेंटल जोन बनते जा रहा है, आए दिन इस पर एक्सीडेंट होते रहते हैं, गत दिनों भी कई एक्सीडेंट हुए जिसमें कई लोग हताहत भी हो चुके हैं