Tuesday, April 22, 2025

3 साल की बच्ची के साथ हैवानियत..सिर धड से अलग करके पॉलीथिन मे पैक किया.. दोनों पैर काटे.. हाथ बंधे थे.. डैड बॉडी के टुकड़े बोरी मे बंधे मिले

यह भी पढ़े

UP : जिला रामपुर में 3 वर्षीय बच्ची अनायजा नूर की बेदर्दी से हत्या कर दी गई। कातिलों ने उसके दोनों पैर काट दिए। लाश एक बोरी में बंद मिली। दोनों हाथ बंधे हुए थे।* ये बच्ची कल सुबह दुकान पर टॉफी लेने गई और लापता हो गई थी।बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के धावनी हसनपुर गांव निवासी रेत-बजरी कारोबारी दानिश अली की दो दिन से लापता बच्ची अनायजा नूर (3) का शव मंगलवार को पड़ोस के ही किराना व्यापारी के घर के पीछे खाली प्लाॅट में बोरी में बंद मिला।बच्ची की हत्या कर सिर को पाॅलिथीन से बंद करके, हाथ बांधकर और पैर काटकर शव बोरी में बंद किया गया था। मृतका के परिजनों ने किराना व्यापारी पर हत्या आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पहुंचे एसपी राजेश द्विवेदी ने घटना स्थल का जायजा लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए किराना व्यापारी के परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में लिया है। सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। कारोबारी दानिश अली ने बताया कि उनकी बेटी सात अप्रैल की सुबह 10 बजे घर के पास ही किराना की दुकान पर टॉफी लेने के लिए गई थी।दोपहर तक बेटी के वापस न आने पर उन्होंने गांव में तलाश शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी ग्रामीणों की मदद से बच्ची को खोजना शुरू कर दिया। इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आठ अप्रैल को भी पूरे दिन परिजन व पुलिस बच्ची को खोजते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चला। नौ अप्रैल को गांव की महिला सीमा ने किराना व्यापारी के घर के पीछे नसीर अहमद के खाली प्लाॅट में एक बोरी पड़ी देखी। उसने ये बात दानिश को बताई। सूचना पर दानिश व परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और बोरी को खोला तो उसमें उनकी बेटी का शव था।

 

 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

09:45