Saturday, March 15, 2025

आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम जिले में एक मोटर शोरूम में भीषण आग लगने से 36 इलेक्ट्रिक बाइकें जल कर खाक

यह भी पढ़े

आंध्र प्रदेश। अमरावती, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम जिले में एक मोटर शोरूम में भीषण आग लगने से 36 इलेक्ट्रिक बाइकें जल कर खाक हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।घटना सोमवार तड़के पलकोंडा कस्बे के मनम मोटर्स में हुई।दीपावली पर विशेष छूट वाली बिक्री के लिए शोरूम में रखी ई-बाइकें व बैटरियां आग में जलकर खाक हो गईं।दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।अधिकारियों को आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद सही कारण पता चलेगा।शोरूम प्रबंधन के मुताबिक आग से करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।बता दें कि हैदराबाद में पिछले महीने एक ई-बाइक शोरूम में भीषण आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। एक बहुमंजिला इमारत के तहखाने में स्थित शोरूम में लगी आग ऊपर की मंजिल पर स्थित एक होटल में फैल गई, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और होटल में मौजूद नौ अन्य घायल हो गए थे।

लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे