नई दिल्ली: ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतवंशी प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्हें 150 सांसदों को समर्थन मिला है. वे पीएम पद के लिए निर्विरोध चुने गए हैं. वे आज किंग चार्ल्स से मिलेंगे. सुनक 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुने जाने पर पीएम नरेंद्र ऋषि सुनको शुभकामनाएं दी हैं. आपको बता दें कि इससे पहले ऋषि सुनक दो बार यूके के प्रधानमंत्री बनते-बनते रह गए थे, लेकिन इस बार उन्हें सफलता मिल गई है. आइये जानते हैं कि कौन हैं ऋषि सुनक?कौन है ऋषि सुनक?ऋषि सुनाक 42 साल के हैं.ऋषि को प्यार से डिशी ऋषि के नाम से भी पुकारा जाता है।ऋषि सुनक यूके में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता हैं बॉरिस जॉनसन के शुरुआती समर्थकों में रहे हैं इंग्लैंड में ऋषि सुनक का पॉलिटिकल करियर बेहद शानदार रहा है ऋषि दो बार पीएम बनते-बनते रहे गए थे.सुन ने 2014 में पहली बार राजनीति में कदम रखा. 2015 में उन्होंने रिचमंड से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 2017 में उन्होंने एक बार फिर जीत मिली.13 फरवरी 2020 में इंग्लैंड के वित्त मंत्री बने थे.परिवारऋषि सुनक का भारत-पाकिस्तान दोनों से कनेक्शन ऋषि सुनक के दादा-दादी ब्रिटिश शासन वाले भारत में पैदा हुए थे, उनका जन्मस्थान गुजरांवाला था.सुनक गुजरांवाला का एक पंजाबी खत्री परिवार है, जो अब पाकिस्तान में है…ऋषि के दादा रामदास सुनक ने 1935 में नैरोबी में क्लर्क की नौकरी के लिए गुजरांवाला को छोड़ दिया.सुनक के दादा-दादी पूर्वी अफ्रीका चले गए.सुनक के पिता एनएचएस जीपी सुनक का जन्म केन्या में हुआ. माता उषा सुनक का जन्म तंजानिया में हुआ था. 1960 के दशक में सुनक के दादा दादी ब्रिटेन आ गए.करियर ऋषि सुनक का जन्म 1980 में साउथेम्प्टन में हुआ सुनक की पढ़ाई-लिखाई विनचेस्टर कॉलेज से हुई और फिर बाद में उन्होंने लिंकन कॉलेज, ऑक्सफोर्ड में दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की.सुनक ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से फुलब्राइट स्कॉलर के रूप में एमबीए किया.ऋषि सुनक 2001 से 2004 तक इनवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स में एनालिस्ट रहे.2006 में चाइल्ड इनवेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट में ऋषि सनक पार्टनरसुनक इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद भी हैं सुन ने अक्षता से साल 2009 में शादी की थी.बेंगलुरु में दोनों की शादी हुई और उनके दो बच्चे हैं. अक्षता इंग्लैंड में अपना फैशन ब्रैंड भी चलाती हैं. सुन की दो बेटियां हैं. उनकी बेटियों के नाम अनुष्का सुनक औरआज की तारीख में वह इंग्लैंड की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं.ऋषि अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अक्सर अपने ससुराल वालों से मिलने बेंगलुरु आते रहते हैं.शौक और संपत्तिफुटबॉल खेलने और फिल्में देखने का शौक है. फिट रहने के लिए ऋषि सुनाक को क्रिकेट खेलना बेहद पसंद है. ऋषि शराब और सिगरेट नहीं पीते हैं। ऋषि सुनाक की कुल संपत्ति 700 मिलियन पाउंड से अधिक है. यॉर्कशायर में एक हवेली के मालिक होने के अलावा, ऋषि और उनकी पत्नी अक्षता के पास मध्य लंदन के केंसिंग्टन में भी एक संपत्ति है।
लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला