Saturday, March 15, 2025

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल

यह भी पढ़े

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया है और एक आतंकवादी के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मुठभेड़ बारामूला जिले के सुल्तानपोरा कंडी इलाके में चल रही है। यह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कुपवाड़ा शहर में एक विदेशी आतंकवादी के मारे जाने के कुछ ही घंटों बाद आया है। कश्मीर जोन पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि आतंकवादी के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं।आपको बता दें कि सुरक्षाबलों ने [-कश्मीर के कुपवाड़ा ‘जम्मू-क जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश को बुधवार को नाकाम करते हुए एक विदेशी आतंकवादी को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एलओसी पर करनाह सेक्टर के सुदपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी में एक विदेशी आतंकवादी मारा गया। घटना के विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा की जा रही है।

लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे