Saturday, March 15, 2025

कानपुर के किदवई नगर में बड़ा हादसा, सेडलरी कारखाने में लगी भीषण आग, दमकल की 7 गाड़ियां पहुंची, पाया काबू

यह भी पढ़े

किदवई नगर। किदवई नगर ओ ब्लाक में बुधवार शाम तीन मंजिला भवन में बने सेडलरी के कारखाने में आग लग गई. आग की लपटों ने भूतल में बने कांच के गोदाम को छोड़कर पूरे भवन को चपेट में ले लिया. कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची दमकल की सात गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया है.जूही सब्जी मंडी ओ – ब्लॉक में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि आसपास के लोग अपनी दुकान, मकान और गोदाम छोड़कर भाग निकले. दलेलपुरवा निवासी मोहम्मद सुफियान का | किदवई नगर ओ ब्लाक में तीन मंजिला भवन है, जिसके भूतल में श्री ट्रेडर्स के नाम की फर्म है, जिसमें कांच के गोदाम है. जबकि पहली से तीसरी मंजिल तक सिविल लाइंस निवासी मोहम्मद इकबाल का सेडलरी का कारखाना है. दीपावली से अब तक कारखाना बंद था, लेकिन बुधवार को पहली मंजिल पर इकबाल के भाई साद बैठे थे. शाम को तीसरी मंजिल पर रखा सेडलरी के माल में आग लग गई. जो कुछ ही देर में दूसरी व पहली मंजिल तक पहुंच गई.साद शोर मचाते हुए बाहर आया और कंट्रोल रूम पर सूचना दी. मौके पर मुख्य समान अधिकारी एमपी सिंह, एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह और किदवई नगर, | फजलगंज, मीरपुर, जाजमऊ फायर ब्रिगेड सात दमकल पहुंची. दमकलकर्मियों ने पड़ोसी संतोष गुप्ता के मकान की छत पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया. एसीपी ने बताया कि कारखाना बंद होने के चलते आग से कोई जनहानि नहीं हुई है. आग की भयावहता देख आसपास के सभी मकान, दुकान और गोदाम से लोगों को खाली कराया गया. फायर ब्रिगेड 10 गाड़ियां आग बुझाने के लिए प्रयास कर रही हैं. | इसके साथ ही बाबूपुरवा सर्किल फोर्स भी मौके पर मौजूद है।

कानपुर संवाददाता:समीर तिवारी 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे