उत्तराखंड : उत्तराखंड के चार धामों में प्रसिद्ध श्री गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के विधि-विधान से शीतकाल के लिए बंद हो गए तथा अब गुरुवार को मां यमुनोत्री और बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बन्द किए जाएंगे। कपाट बन्द होने से पहले मां श्रीगंगा की उत्सव डोली समारोह पूर्वक जयकारों के साथ मुखबा गांव के लिए रवाना हुई। मां गंगा का रात्रि विश्राम आज मां चंडी देवी (माकर्ण्डेय पुरी) मन्दिर में होगा।
लखनऊ डेस्क संपादक: श्याम जी