नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से टेलीफोन पर बात की और उन्हें पदभार संभालने की शुभकामनायें दी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी । उन्होंने बताया कि ऋषि सुनक से बात करके खुशी हुई । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर उन्हें बधाई दी । हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे । हम एक व्यापक और संतुलित मुक्त व्यापार समझौता ( एफटीए ) के शीघ्र पूरा होने के महत्व पर भी सहमत हुए । इसी बीच ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली भारत आ रहे हैं । वे विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मिलेंगे और राजनयिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे । वह शुक्रवार को मुंबई पहुंचेंगे और शनिवार को दिल्ली की यात्रा करेंगे । उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला है । वे पहले एशिया मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं ।
लखनऊ डेस्क से प्रीति शुक्ला