Saturday, March 15, 2025

मोदी ने ऋषि सुनक से की बात , प्रधानमंत्री बनने की दी शुभकामनायें!

यह भी पढ़े

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से टेलीफोन पर बात की और उन्हें पदभार संभालने की शुभकामनायें दी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी । उन्होंने बताया कि ऋषि सुनक से बात करके खुशी हुई । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर उन्हें बधाई दी । हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे । हम एक व्यापक और संतुलित मुक्त व्यापार समझौता ( एफटीए ) के शीघ्र पूरा होने के महत्व पर भी सहमत हुए । इसी बीच ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली भारत आ रहे हैं । वे विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मिलेंगे और राजनयिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे । वह शुक्रवार को मुंबई पहुंचेंगे और शनिवार को दिल्ली की यात्रा करेंगे । उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला है । वे पहले एशिया मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं ।

लखनऊ डेस्क से प्रीति शुक्ला

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे