मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी इलाके में मौसम शुष्क रहेगा और लू का प्रकोप भी झेलना पड़ सकता है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश बारिश-बौछारों के आसार हैं। उरई और झांसी में ही लू रही, जबकि लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में पारा 40 से नीचे आया। मंगलवार को पूरे प्रदेश में एक जैसा मौसम नहीं रहा। कहीं भीषण गर्मी तो रही तो कई जगह तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि धूल भरी तेज हवाएं परेशान करती रहीं।एक तरफ मौसम विभाग बारिश के आसार तो जता रहा है, लेकिन कुछ इलाकों में तीव्र लू चलने की चेतावनी भी दे रहा है। धूल भरी हवाएं 30 से 40 किमी तक की रफ्तार से चल सकती हैं। साथ ही कुछ शहरों में सर्वाधिक गर्म रात हो सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिम यूपी के लिए भी लू व गर्म रात का असर दिखता रहेगा।