Tuesday, December 3, 2024

आज गोरखपुर आएंगे CM Yogi, 54 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण; विकास कार्यों का लेंगे जायजा

यह भी पढ़े

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शनिवार यानी 6 अप्रैल को सहजनवां के हरदी में बने राजकीय पॉलिटेक्निक तथा हरपुर, सिसवा अनंतपुरद्ध में बने जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। सीएम छह जुलाई को कुल 54 करोड़ 70 लाख रूपये की आठ विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय अब जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के नाम से जाने जाते हैं। गोरखपुर में चौरीचौरा के गौनर विशुनपुर में तथा गोला के पतरा में ऐसे विद्यालय पहले से संचालित हैं। आवासीय व्यवस्था के साथ बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सहजनवा के हरपुर में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का निर्माण कराया गया है। इसके निर्माण पर 35.33 करोड़ रुपये की लागत आई है।

बाढ़ बचाव की दो परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे योगी
सूत्रों ने बताया कि जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में कक्षा छह से बारह तक उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ निशुल्क छात्रावास, पाठ्य पुस्तकें, यूनीफार्म एवं खेलकूद आदि की व्यवस्था प्रदेश सरकार करती है। इन विद्यालयों में 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति, जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। कुल प्रवेशार्थियों में 85 प्रतिशत विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों के होते हैं। सर्वोदय बालिका विद्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सड़क, नाली निर्माण के पांच कार्यों का लोकार्पण और बाढ़ बचाव की दो परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। सर्वोदय विद्यालय समेत लोकार्पण और शिलान्यास के इन आठ कार्यों पर 54.70 करोड़ रुपये की लागत आ रही है।

इन विकास कार्यों का लेंगे जायजा
सर्वोदय बालिका विद्यालय के शुभारंभ से पूर्व 6 जुलाई को ही योगी सहजनवा के हरदी में बने राजकीय पॉलिटेक्निक का उद्घाटन करेंगे। इसके निर्माण पर 21.02 करोड़ रुपये की लागत आई है। राजकीय पॉलिटेक्निक में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन, वर्कशॉप, टाइप.वन, टू और फोर के स्टाफ आवास, 60.60 की क्षमता के अलग-अलग बालक एवं बालिका छात्रावास आदि का निर्माण कराया गया है। मुख्यमंत्री शनिवार को विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने से पहले गोरखपुर के मलौली.लहसडी बंधा का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वह निर्माणाधीन ट्रांसपोटर्नगर, दाउदपुर ओवरब्रिज और सिक्सलेन मार्ग का भी जायजा लेंगे।

आज आएंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी का आगमन आज यानी शुक्रवार को संभावित है। शुक्रवार दोपहर वह सिविल लाइंस इलाके में जजेज कम्पाउंड के पास अन्नपूर्णा हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद हनुमान प्रसाद ;एचपी पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान में कैंसर सिकाई की चतुर्थ अत्याधुनिक मशीन ;वरिआन हेलक्यान का लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे