सहार। ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिरसानी में नालियों की सफाई न होने के कारण उनमें सिल्ट जमा हो गई है। इससे नालियों का पानी सड़क पर भर रहा है। ग्रामीणाें का कहना है कि नाली निर्माण के दौरान सड़क से लगभग दो फुट ऊंची बनाए जाने के कारण यह समस्या हो रही है।
ग्राम पंचायत सिरसानी में सड़क से ऊंची बनी नालियाें से गंदा पानी सड़क पर भर रहा है। इससे सड़क की हालत तालाब जैसी दिखाई दे रही है। सड़क किनारे बने घरों के लोगों को बदबू व सडांध से जीना दुश्वार बना हुआ है। वहीं दो पहिया वाहन सवारों को निकलने में आए दिन गिरकर चोटिल होना पड़ रहा है।
सड़क पर पानी भरे होने से सबसे ज्यादा स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को हो रही है। गांव निवासी अवधेश, रोहित, सत्यनारायण, कुलदीप, नेहा, ममता, अरविंद बाथम, नूर मुहम्मद, शहनूर, सुरेश, राजू, राधा मोहन, नेहा, रोहित आदि ने बताया कि इस बाबत उन लोगों की ओर से ग्राम प्रधान नीरज कुमार को जानकारी देकर समस्या निदान कराए जाने की मांग की गई। बावजूद इसके कोई सुधार नहीं हुआ है।
समस्या से अनजान जिम्मेदार
ग्राम प्रधान नीरज कुमारी ने बताया की सफाई कर्मचारी आते तो हैं, लेकिन ऐसी समस्या उन्हें पता नहीं है। अगर ऐसी दिक्कत है तो उसके निदान के लिए काम किया जाएगा।
सचिव अमित कुमार ने बताया कि सफाई कार्मिक पंचायत में आते तो हैं, लेकिन समस्या का पता नहीं है। अगर नालियों की सफाई की बात है तो जल्द काम कराया जाएगा।