औरैया। जिलाधिकारी समेत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल व सिंचाई विभाग, नहर विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में शनिवार शाम कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। इस दौरान दिबियापुर में जर्जर नहर पुल पर नए सेतु निर्माण की तैयारी पर चर्चा की गई। इसमें दायरे में पड़ने वाले 35 दुकानदार भी शामिल हुए।
कोर्ट के आदेश पर दिबियापुर कस्बा में सिंचाई व नहर विभाग की जमीन पर बने 650 भवनों को ढहाने की तैयारी लोकसभा चुनाव से पहले जिला प्रशासन ने बनाई थी। किसी कारण बस रुकी यह कवायद आखिरकार दोबारा शुरू होने वाली है। सिंचाई विभाग सहायक अभियंता सतीश व अधिशासी अभियंता पीएस पटेल की ओर दावा किया गया है कि बैठक सकारात्मक रही है। शामिल होने वाले 35 दुकानदारों ने अपनी दुकानों को दूसरी जगह विस्थापित करने की तैयारी कर ली है। वहीं स्वयं से सामान हटाना भी शुरू कर दिया गया है। बता दें कि पिछले दिनों शुरू हुई नोटिस देने की कवायद में 600 से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया था। ऐसे में प्रशासन की ओर से दुकानदारों से संवाद का क्रम बेहतर करना शुरू किया है।