Monday, April 21, 2025

Weather Update: कानपुर समेत यूपी के कई शहरों में अगले 48 घंटे में बिजली की चमक के साथ बारिश की संभावना

यह भी पढ़े

Weather Update: लगातार बादलों के घिरे रहने से जमीन की उष्मा ऊपर नहीं जा पा रही। जिसकी वजह से भीगते पानी में भी लोग पसीना-पसीना हुए। 28 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं उमस 93 प्रतिशत रही।

Weather Update: There is a possibility of heavy rain with lightning in many cities of UP including Kanpur
कानपुर में बारिश – फोटो
विस्तार
मानसूनी बारिश का सिलसिला महानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में जारी है लेकिन उमस पीछा नहीं छोड़ रही है। रविवार को महानगर क्षेत्र में 28.5 मिमी बारिश हुई जबकि उमस 93 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे के बीच कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार लगातार बादल घिरे रहने से जमीन की उष्मा जो वाहनों, उद्योगों के धुएं व अन्य माध्यमों से एकत्र होती है, वह ऊपर नहीं जा पा रही है। इसकी वजह से लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। सुबह से लेकर दो बजे तक हवा की रफ्तार 8.9 किमी प्रति घंटा रिकार्ड की गई, उसके बाद हवा चलना बंद हो गई। जिससे लोगों को उमस से ज्यादा दिक्कत आई।

इस संबंध में मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार बादलों को झुंड जिसे ट्रफ लाइन कहा जाता है, वह अचानक ऊपर चलने जाने से अगले 48 घंटे के बीच बारिश का सिलसिला हल्का पड़ जाएगा। यह ट्रफ लाइन अक्सर ऊपर-नीचे आती-जाती रहती है। जब यह नीचे होती है तो बारिश तेज होती है। इस बीच अधिकतम तापमान 31.4 व न्यूनतम 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

12:06