नारनौलम हेंद्रगढ़। नारनौलम हेंद्रगढ़ के अटेली क्षेत्र के गांव तोबड़ा और फतनी के बीच में रेलवे ट्रैक पर मिले शव की शिनाख्त हो गई है। शव गांव खतोदडा से गायब हुए सरपंच प्रत्याशी हरपाल सिंह का है। इसके लापता होने से ग्रामीणों में रोष था और पूरे गांव ने रविवार को जिला परिषद और पंचायत समिति के मतदान का बहिष्कार कर दिया था। पुलिस की एक स्पेशल टीम उसकी तलाश में लगी थी। ट्रेन की चपेट में आने से प्रत्याशी का सिर धड़ से अलग हो चुका था।
संवाददाता: नामित दुबे