Thursday, April 24, 2025

झारखंड में आकाशीय बिजली का कहर, 3 दिनों के अंदर 21 लोगों की मौत; प्रदेश के 14 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी

यह भी पढ़े

रांची: झारखंड में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश देखी जा रही है। इसी बारिश ने राहत के साथ-साथ कई लोगों की जान भी ले ली है। दरअसल, राज्य में 3 दिन में बारिश के दौरान हुई आकाशीय बिजली गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि पिछले 2 दिनों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 18 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, बीते गुरुवार को 3 और लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हजारीबाग के उलांज गांव में पिता-पुत्र धनरोपनी कर रहे थे। इस दौरान आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें 29 वर्षीय रियाजुल अंसारी की मौत हो गई जबकि पिता हनीफ मियां गंभीर रूप से झुलस गए।

इसी दिन चतरा के 28 वर्षीय बोगासाड़म गांव में मवेशी चराने गए कामदेव प्रसाद की भी ठनके की चपेट में आकर मौत हो गई जबकि उसका दोस्त पुनीत झुलस गया। वहीं, कोडरमा में 2 अलग-अलग जगह आाकशीय बिजली गिरी, जिसमें 1 महिला की मौत हो गई। उधर, घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 4 दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में झमाझम वर्षा की संभावना है। लगातार हो रही बारिश से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौसम विभाग ने 4 अगस्त तक पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। 3-4 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में वज्रपात और भारी वर्षा होने की संभावना भी व्यक्त की गई है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

08:14