औरैया। पेंट्स व्यापारी की हत्या का डर उसकी पुत्री को दिखाकर पांच लाख रुपये हड़पने का मामला संज्ञान में आया है। व्यापारी ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की।दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर देकर पुत्री की गुमशुदगी की बात कही। दोनों पक्षों से तहरीर लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला रुहाई निवासी विवेक द्विवेदी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि उनकी पुत्री अमृता की दोस्ती उसकी कक्षा में पढ़ने वाली आर्य नगर मोहल्ला निवासी एक छात्रा से हो गई। इसके चलते पुत्री की दोस्त और उसके परिवारीजनों का घर आना-जाना होने लगा।आरोप है कि एक दिन पुत्री को उसकी सहेली के परिजनों ने उसके पिता की हत्या कर देने की धमकी दी। कहाकि अगर वह अपने पिता को बचाना चाहती हो तो चुपचाप बिना परिजनों को बताए पांच लाख रुपये दे जाओ।
विवेक ने बताया कि डरी सहमी पुत्री 25 अक्तूबर को घर की अलमारी में रखे पांच लाख रुपये उठाकर सहेली व उसके पिता को दे आई। 26 अक्तूबर को रुपये की जरूरत होने पर जब उसने अलमारी में रुपये देखे तो वह गायब थे। घर के सभी सदस्यों से पूछने पर पुत्री ने रुपये सहेली के पिता को देने और उसके पीछे का कारण बताया। जब वह पुत्री की सहेली के घर पहुंचे तो वहां ताला लगा पाया। पीड़ित ने बताया कि पुत्री के अंदर उसकी हत्या का डर दिखाकर आरोपियों ने उससे पांच लाख रुपये हड़प लिए हैं। पीड़ित ने मामले की जांच कराए जाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
उधर जानकारी मिलते ही पूर्व चेयरमैन अरविंद शुक्ला, व्यापारी नेता सुधीर पुरवार, छुन्ना मिश्रा, रवि भूषण शर्मा, गोपाल दुबे, बबलू दुबे, पुल्ली दीक्षित आदि ने पहुंचकर पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए व्यापारी को न्याय दिलाए जाने की मांग की।
उधर कोतवाली पुलिस ने बताया कि इस मामले में दूसरे पक्ष से भी तहरीर दी गई है। जिसमें दूसरे पक्ष ने पुत्री के लापता होने की बात कही है। बताया कि जब दूसरे पक्ष की लापता पुत्री की खोजबीन की गई तो वह मिल गई। प्रभारी कोतवाल सत्य प्रकाश ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है।