भारत की अखंडता को कोई छू नहीं सकता, मणिपुर के मुख्यमंत्री की दो टूक; मिजोरम CM के अमेरिकी भाषण पर बवाल
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने गुरुवार को कहा कि देश की अखंडता की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है और राज्य की संप्रभुता को कोई चुनौती नहीं दे सकता। उनकी यह टिप्पणी मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा द्वारा सितंबर में अमेरिका में दिए गए एक बयान पर प्रतिक्रिया स्वरूप आई है।
लालदुहोमा ने अमेरिका में ‘कुकी-जो’ समुदाय की एक सभा में कहा था कि ज़ो समुदाय को एक नेतृत्व के अंतर्गत एकजुट होना चाहिए, भले ही इसके लिए राष्ट्रीय सीमाओं को पार करना पड़े। ‘जो’ शब्द उत्तर-पूर्व के विभिन्न जातीय समूहों, बांग्लादेश के चिटगांव हिल ट्रैक्ट्स और म्यांमार के चिन राज्य में रहने वाले लोगों को सांस्कृतिक और भाषाई संबंधों के आधार पर एकजुट करता है।