कुरर्मः पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुरर्म जिले में गुरुवार को हमलावरों के यात्री वाहनों पर बंदूक से किये गये हमले में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। अहमदी शमा पुलिस थाना अधिकारी कलीम शाह ने डॉन अखबार को बताया कि हमले में तीन महिलाओं सहित 42 लोग मारे गये और 11 अन्य घायल हो गये।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कानून मंत्री आफताब आलम ने स्थानीय मीडिया को बताया कि घटना के पीछे के तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है और पुष्टि की है कि शहीदों की संख्या 42 हो गई है।
प्रारंभिक जांच के बाद घटना का विवरण देते हुए आलम ने कहा कि हथियारबंद लोगों ने पहाड़ों से वाहनों के काफिले पर गोलीबारी की। मंत्री ने कहा कि वह कुरर्म का दौरा करना चाहते थे, लेकिन दो प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच विवाद के बाद जिले की ओर जाने वाली सड़कें बंद कर दी गई हैं, जो घटना के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं।