Friday, November 22, 2024

मंधना-टिकरा-हेतपुर मार्ग का चौड़ीकरण…13.62 करोड़ स्वीकृत, ट्रैफिक लोड होगा और लोगों को मिलेगी राहत

यह भी पढ़े

Kanpur News: मंधना-टिकरा-हेतपुर मार्ग मात्र तीन मीटर चौड़ा है। इसकी वजह से बड़े वाहन ही नहीं, बल्कि हल्के वाहनों के निकलते समय सामने से दूसरा वाहन आने पर दिक्कत होती थी। लंबे अरसे से इस सड़क को चौड़ा करने की मांग की जा रही थी।

कानपुर में शासन ने गुरुवार को मंधना-टिकरा-हेतपुर मार्ग चौड़ीकरण के लिए 13.62 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है। फिलहाल यह सड़क तीन मीटर चौड़ी है, जिसे 5.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा। मार्ग चौड़ा होने से कानपुर देहात, कन्नौज और लखनऊ के बीच चलने वाले वाहन शहर आने के बजाय गंगा बैराज मार्ग से सीधे निकल जाएंगे।

इससे शहर में ट्रैफिक लोड कम होगा और लोगो को राहत मिलेगी। पीडब्ल्यूडी ने 7.10 किलोमीटर लंबे मंधना-टिकरा-हेतपुर मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर बीते माह शासन को भेजा था। गुरुवार शाम शासन की ईएफसी (एक्सपेंडीचर फाइनेंस कमेटी) कमेटी की बैठक लखनऊ में हुई, जिसमें यह प्रस्ताव रखा गया।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे