जालसाजी मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अयोध्या ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश
धोखाधड़ी मामले मे बैंक ऑफ बडौदा फ़िर सुर्खियों में
थाना कोतवाली नगर के राम नगर कालोनी फैजाबाद अयोध्या के निवासी सूरज भारतीय पुत्र सुरेश कुमार भारतीय जो कि सीमेंट का व्यापार फैजाबाद में करते है ने अपने अधिवक्ता अरशद शेरा को बताया गया कि टाटा कैपिटल्स कंपनी अयोध्या के एजेंट आशीष ने दुकान पर आकर 15 लाख का लोन दिलाने के नाम पर कंपनी के नाम का 244 /रूपये का चेक ले लिया और बैंक ऑफ बडौदा शाखा देवकली की मिलीभगत से अभिषेक कुमार के नाम से पीड़ित के खाता से 198500/ रूपये कूटरचना करके निकाल लिया गया।जानकारी होने पर स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई परन्तु पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की तब पीड़ित ने अपने अधिवक्ता अरशद शेरा के माध्यम से अदालत का दरवाजा खटखटाया जिस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फैजाबाद ने सुनवाई करते हुए विपक्षी गण के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश पारित किया