‘देश में 994 संपत्तियों पर वक्फ के अवैध कब्जे की जानकारी’
संसद में CPI (M) नेता जॉन ब्रिटास ने वक्फ संपत्तियों की जानकारी मांगी। इस पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि ‘देश में 994 संपत्तियों पर वक्फ के अवैध कब्जे की जानकारी मिली है।
तमिलनाडु में 734, आंध्र प्रदेश में 152, पंजाब में 63, उत्तराखंड में 11 और जम्मू-कश्मीर में ऐसी 10 संपत्तियां हैं, जिन पर अवैध कब्जे की सूचना मिली है।’ वक्फ के पास 8,72,352 अचल और 16,713 चल संपत्तियां हैं।*