पर्सनल वाहन के लिए 45 दिन तक टोल फ्री, कमर्शियल वाहनों को देना होगा टोल टैक्स
प्रयागराज। महाकुंभ मेला 45 दिनों तक चलेगा इस दौरान यूपी सरकार का बड़ा फैसला है कि सूबे के 7 टोल प्लाजा पूरी तरह फ्री रहेंगे। इसमें वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल प्लाजा, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल प्लाजा, चित्रकूट मार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल प्लाजा, मिर्जापुर मार्ग पर मुंगेरी टोल प्लाजा, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल प्लाजा टैक्स फ्री रहेगा। इन बूथ पर निजी गाड़ियों की टोल फ्री एंट्री 13 जनवरी को शुरू होगी और 26 फरवरी तक चलेगी जबकि कमर्शियल वाहनों को टोल टैक्स देना पड़ेगा। इस बार के महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।