Thursday, December 19, 2024

अजीतमल ट्रैक्टर खड्ड में पलटा, ट्राॅली के नीचे दबने से मजदूर की मौत

यह भी पढ़े

अजीतमल। अनियंत्रित ट्रैक्टर गांव अमावता स्थित नहर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पर सवार मजदूर युवक ट्राॅली के नीचे दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे की है।क्षेत्र के गांव अमावता निवासी पंकज (22) मजदूरी करके परिवार के संचालन में पिता रामशरण का हाथ बंटाता था। गुरुवार को वह ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव के पास ही स्थित भट्ठे पर मजदूरी करने जा रहा था। ट्रैक्टर के चालक ने जैसे ही नहर की पटरी पर बांई तरफ ट्रैक्टर मोड़ा। तभी अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर नहर किनारे खड्ड में चला गया, इससे ट्रैक्टर-ट्राॅली पलट गई।इस बीच पंकज ने कूदकर बचने का प्रयास किया। वह ट्रॉली के नीचे दब गया। यह देख आस-पास मौजूद लोगों ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन तब तक पंकज की मौत हो चुकी थी।इस घटना की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने कोतवाली पुलिस और युवक के परिजनों को दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से युवक के पिता रामशरण, मां संजू और बहन सोनी का रो-रोकर बुरा हाल था। कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद ही मामला दर्ज कर कोई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे