Thursday, December 19, 2024

Auraiya News: गृह कलह में युवक ने फंदा लगाकर दी जान

यह भी पढ़े

औरैया। गृह कलह के चलते युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने गुरुवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने बताया कि रुपयों को लेकर विवाद हुआ था। इससे क्षुब्ध होकर युवक ने इस घटना को अंजाम दिया।सदर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले गांव जनेतपुर निवासी विश्वनाथ (40) किसान था, साथ ही साथ वह ट्रैक्टर भी चलाता था। इससे होने वाली आमदनी से घर परिवार का गुजर बसर करता था। बुधवार की देर रात घर में पत्नी व अन्य परिजनों से रुपयों को लेकर विवाद होने पर विश्वनाथ ने कमरे के अंदर छत में लगे कुंदे से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।देर रात को ही परिजनों ने शव को लटका देखकर ग्रामीणों की मदद से उतारा।
गुरुवार की यमुना तट पर अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने बताया कि विश्वनाथ ने कुछ दिनों पहले फसल बेची थी। इसके कम रुपयों को लेकर घर के ही लोगों में कहासुनी हुई थी। इससे क्षुब्ध होकर युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। विश्वनाथ की दो पुत्रियां और एक पुत्र है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे