बिधूना। इस समय तहसीलों में किसान फार्मर रजिस्ट्री के लिए पंजीकरण अभियान में सर्वर की समस्या सामने आ रही है। आधार से लिंक मोबाइल नंबर व आधार में खतौनी के एक समान नामों की रजिस्ट्री हो रही है। आधार में मोबाइल नंबर व आधार से नाम मैच न होने पर किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है।मंगलवार सुबह पोस्ट ऑफिस व बीआरसी कार्यालय समेत कस्बा में कई आधार संशोधन केंद्रों के बाहर किसानों की भीड़ दिखी। किसान काफी संख्या में केंद्रों पर पहुंचे, लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से उनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं हो सका। घंटों लाइन में लगने के बाद उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। बीआरसी के केंद्र संचालक पुष्पेंद्र ने बताया कि साइट का सर्वर काफी धीमी गति से चल रहा है। शायद इसी वजह से आधार के साथ मोबाइल नंबर अपडेशन का कार्य नहीं हो पा रहा है। जनसेवा केंद्र प्रभारी अजय सेंगर ने बताया कि नाम आदि अपडेट के आधार में काम पोस्ट ऑफिस व बीआरसी पर हो रहा है। जबकि कुछ आधार का काम जनसेवा केंद्र पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन दिनों किसान फार्मर रजिस्ट्री के लिए पंजीकरण किए जा रहे हैं। इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। जिन किसानों के मोबाइल आधार कार्ड से जुड़े नहीं हैं, वह किसान आधार लिंक कराने के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।पुर्वा दीक्षित गांव निवासी मेवाराम ने बताया कि मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवाने आया हूं। किसान फार्मर रजिस्ट्री के लिए जरूरी है। इसलिए आए हैं।
———————
गांधी नगर निवासी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि मां के आधार कार्ड में नाम गलत है। जिस कारण किसान फार्मर रजिस्ट्री का काम नहीं हो पा रहा है। इसका संशोधन कराने आए हैं।