दिबियापुर। मोहल्ला विकास कुंज में सोमवार की देर शाम चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर नकदी और लाखों के जेवरात चुरा लिए। अचानक अंदर पहुंचे लोगों की आहट मिलते ही चोर छत के रास्ते कूदकर भाग निकले। पुलिस ने जांच कर चोरों की तलाश शुरू की है।मोहल्ला विकास कुंज निवासी मोहम्मद कामिल पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। रविवार को कामिल अपनी पत्नी हमजा रहमान को लेकर फफूंद स्थित उसके मायके गए थे। सोमवार को वह घर वापस लौट आए। शाम को साढ़े सात बजे वह घर में ताला डालकर कर दिबियापुर में रहने वाली अपनी बहन से मिलने चले गए। करीब डेढ़ घंटे बाद जब वापस आए तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पाया और अंदर से आवाजें आ रहीं थीं। जिसे सुनकर घर के दरवाजे की बाहर से कुंडी लगा दी।
कुछ ही देर में भांजा आशू कुछ अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गया और घर में अंदर दाखिल हुआ। अचानक से कुछ लोगों के आने की आहट मिलते ही चोर छत के रास्ते कूद कर भाग निकले। चोर सेफ का लॉकर तोड़कर लाखों रुपये के जेवर और 40 हजार की नकदी चुरा ले गए। बच्चों की दो गोलक से करीब 20 हजार की नकदी भी उठा ले गए।दिबियापुर थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि चोर पीछे से भागे हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में चोरों का चेहरा साफ नहीं आ रहा है। जांच की जा रही है। जल्द चोरों का पता लगा लिया जाएगा।