Friday, March 14, 2025

CM Yogi ने दिया PM Modi को Mahakumbh का निमंत्रण, भेंट किया अमृत कलश

यह भी पढ़े

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम को नई दिल्ली पहुंचे। यहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात हुई। सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ की तैयारियां की जानकारी दी और उन्हें महाकुंभ का प्रतीक अमृत कलश भेट कर मेले में आने का निमंत्रण दिया।

सीएम योगी ने एक्स पर शेयर की तस्वीर 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर इस मुलाकात की जानकारी दी और फोटो पोस्ट करते हुए इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। उन्होंने लिखा, ”आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गर्व का प्रतीक महाकुंभ-2025, प्रयागराज आज अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप से दुनिया को ”नए भारत” का दर्शन करा रहा है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी।”

योगी ने दी महाकुंभ की तैयारियों की जानकारी 
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी और पीएम मोदी दोनों के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात हुई। इस दौरान सीएम ने उन्हें महाकुंभ की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव पर भी दोनों के बीच चर्चा हुई।

13 जनवरी से होगा महाकुंभ का आगाज 
बता दें कि 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 का आगाज होगा। इसे भव्य और दिव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है। इनकी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाकुंभनगर पुलिस प्रशासन ने 12 प्रकार के स्पेशल सुरक्षा ऑपरेशन शुरू किए हैं। इन ऑपरेशन का उद्देश्य मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना है।
 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे