दिबियापुर। नगर में होली से पूर्व एक व्यक्ति की जान लोगों की सूझबूझ से बच गई। थाना क्षेत्र के नई भट्टा बस्ती के रहने वाले जय प्रकाश को बुधवार शाम साढ़े सात बजे हार्ट अटैक आया। वह अपने बेटे को लेने स्टेशन जा रहे थे।ओवरब्रिज के नीचे पुरानी सेंट्रल बैंक वाली गली में पहुंचते ही जय प्रकाश साइकिल से गिर पड़े। उनकी सांसें रुक गईं। मौके पर मौजूद कुछ जागरूक युवाओं ने तुरंत सीपीआर देना शुरू किया। करीब एक मिनट के भीतर ही जय प्रकाश की सांसें चलने लगीं। एंबुलेंस को तुरंत बुलाया गया।
Auraiya News: राह चलते ग्रामीण को हार्टअटैक, लोगों ने दिया सीपीआर
