मेरठ में गोकशी के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ से हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की फायरिंग में आरोपी दानिश को गोली लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी दानिश से असलहा और बाइक बरामद की। दानिश के खिलाफ पहले से ही गंभीर धाराओं के पांच केस दर्ज हैं। यह मुठभेड़ लोहिया नगर के जुर्रानपुर फाटक के पास हुई।
मेरठ में गोकशी के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़
![download (80)](https://7bharatnews.in/wp-content/uploads/2025/01/download-80.jpeg)