बिजुआ लखीमपुर।एक तरफ जहां बिजुआ का स्वास्थ्य महकमा नसेड़ी सीएमओ के तबादले के लेकर हड़ताल कर मरीजो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे वही बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जनरल वार्ड में कुत्ता बेडशीट पर आराम करता मिला,अस्पताल में लोगो ने जब इस दर्श को कैद किया तो बताया कि आज जनरल वार्ड में बेडशीट पर विशेष मरीज अपने इलाज के लिये लेटा नजर आया ,लेकिन कोई भी जिम्मेदार नही पहुँचा इलाज के लिये।
लखीमपुर संवाददाता: आलोक यादव