Saturday, March 15, 2025

औरैया में विधिक साक्षरता एवं समस्या समाधान शिविर का आयोजन, जिला जज ने सुनी लोगों की समस्याएं, लोगों को दी गई विधिक जानकारी

यह भी पढ़े

औरैया:औरैया के आनेपुर में रविवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे इम्पावरमेंट आउटरीच कैम्पेन अभियान के तहत मेगा विधिक साक्षरता एवं समस्या समाधान संवाद शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में हुआ। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया गया।मेगा समस्या समाधान संवाद शिविर में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सिविल जज सीनियर डिवीजन स्वाती चन्द्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला अर्पित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने लोगों को विधिक जानकारी दी। इसके साथ ही एडीओ पंचायत पीयूष शुक्ला, लेखपाल अंकित तिवारी आदि ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया। शिविर में ग्रामीणों ने राशनकार्ड, जमीन सम्बंधी विवाद, घरेलू विवाद, पेंशन आदि की समस्याओं को रखा। जिनका समाधान किया गया। शिविर का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अनिरुद्ध त्रिपाठी ने किया।शिविर में ये लोग रहे मौजूद शिविर में महिला उप निरीक्षक सोनी यादव, जनपद न्यायालय के कार्यालय प्रभारी रिषभ गुप्ता व दिलीप कुमार, पीएलवी लालता प्रसाद, सुधा गुप्ता, किरन, मीनाक्षी, पायल राठौर, जुबली, रमनलाल यादव, गौरव सिन्हा, ब्रजेश कुमार, राजकुमार, आले हसन, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतेन्द्र चौहान समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे