केंद्रीय आम बजट से पहले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। दरअसल, तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन कर दिया है। आज यानी शनिवार (1 फरवरी) से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में सात रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली में आज से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1797 रुपये हो गई है।
आम बजट से पहले लोगों को बड़ी राहत, सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर
