Friday, March 7, 2025

Unnao News: मधुमक्खियों के हमले से युवक की मौत, पांच की हालत गंभीर

यह भी पढ़े

बीघापुर। बहुराजमऊ गांव में सड़क हादसे में मृत युवक के दसवां कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। एक ही परिवार के छह लोग जख्मी हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, अन्य का इलाज चल रहा है।

बीघापुर तहसील के बहुराजमऊ गांव निवासी आचार्य मायाधीश द्विवेदी की 10 दिन पहले मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। शुक्रवार को दसवां कार्यक्रम था। परिवार के लोग गांव के बाहर पीपल के पेड़ के नीचे बाल बनवाने गए थे। इसी दौरान पीपल के पेड़ में लगे छत्ते की मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। घटना में कमल द्विवेदी (35), परिवार के रमन दुबे, रविकांत, निशाकांत, विपिन, विनय और नाई जगदीश सविता घायल हो गए। अन्य लोग जान बचाने के लिए जमीन पर लेट गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कमल को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। कमल प्राइवेट नौकरी करते थे। वह दो भाइयों में बड़े थे। पति की मौत से पत्नी यशी, मां नीलम सहित अन्य परिजन बेहाल हैं। तीन साल की बेटी इशिका है। कमल मायाधीश का चचेरा भाई था। कोतवाल राजपाल ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले से युवक की मौत हुई है।

10 दिन में तीन मौतों में दो युवा शामिल, परिवार में चीख-पुकार

एक ही परिवार में 10 दिन के अंतराल में तीन की जान चली गई। मृतकों में दो युवा चचेरे भाइयों शामिल हैं। परिवार में चीख-पुकार मची है। 21 जनवरी को मायाधीश द्विवेदी की मार्ग दुर्घटना में और उनकी दादी कल्याणी की उसी दिन बीमारी से मौत हो गई थी। परिजन अभी दोनों की तेरहवीं भी न कर पाए थे कि दसवां के दिन परिवार के एक और युवक की मौत से बेहाल हैं। ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देते रहे।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

09:43