मुजफ्फरनगर: जिले के रतनपुरी क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार कैंटर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति और उसके भतीजे की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शामली जिले के निवासी नूर मोहम्मद (60) अपने भतीजे फैज़ान (32) और 10 वर्षीय पोती के साथ मोटरसाइकिल से मुजफ्फरनगर के सथेरी गांव में किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे तथा रास्ते में रतनपुरी थाना क्षेत्र में काली नदी पुल के पास खतौली-बुढ़ाना मार्ग पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें कुचल दिया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में नूर मोहम्मद और फैज़ान की मौत हो गयी जबकि बुजुर्ग की पोती गम्भीर रूप से घायल हो गयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है तथा घटना के बाद कैंटर चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।