उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के औरास में इंटरमीडिएट की छात्रा की अपहरण के बाद हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। छात्रा की हत्या उसके पहले प्रेमी ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्याकांड के आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है।
10 दिन से लापता इंटरमीडिएट की छात्रा की उसके पहले प्रेमी ने अपहरण कर हत्या कर दी थी। आरोपी ने छात्रा के व्हाट्सएप नंबर पर दूसरे युवक की डीपी देखी थी। जिससे वह गुस्से से आग बबूला हो गया था। हैदराबाद से आने के बाद उसने 10 फरवरी को गांव से सात किलोमीटर दूर एक जंगल में छात्रा को मिलने बुलाया था। जब छात्रा उससे मिलने पहुंची तो दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आरोपी उसे बहाने से जंगल में ले गया। जहां पहले आरोपी के छात्रा का गला दबाया। फिर चाकू से रेतकर वहां से भाग निकला।
बेटी के अंगों को पोटली में देख फफक कर रो पड़े घरवाले
सीओ के निर्देश पर दरोगा और चार सिपाहियों ने ताल्ही गांव के जंगल और आसपास खेतों में छात्रा के अंग अवशेषों की तलाश की। शनिवार को पुलिस ने छात्रा के बाल, हाथ, खोपड़ी व पसली के अवशेष एक पोटली में भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। जहां डीएनए जांच के लिए सैंपल लिए गए। थाना के कबरोई गांव निवासी होमगार्ड ह्रदय नारायण गौतम की बेटी उपासना (19) के अंगों की पोटली देख परिजन बिलख पड़े। इस मामले में एसपी ने सीओ से पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी है। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि कंकाल हो चुके अंग अवशेषों को दफन करा दिया गया है।