Wednesday, April 2, 2025

DC vs SRH Playing 11: जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी सनराइजर्स, राहुल की वापसी से बढ़ेगा दिल्ली का आत्मविश्वास

यह भी पढ़े

DC vs SRH Playing 11 Today Prediction: सनराइजर्स ने आईपीएल 2025 का आगाज राजस्थान रॉयल्स को हराकर किया था, लेकिन उसे पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ हार मिली थी। दिल्ली ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की थी।

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। 2020 सीजन की उपविजेता दिल्ली ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की थी। दिल्ली के लिए उस मैच में आशुतोष शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। अब उसका सामना काफी मजबूत टीम से है। हालांकि, सनराइजर्स को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और वह जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

हेड टु हेड रिकॉर्ड 
सनराइजर्स ने आईपीएल 2025 का आगाज राजस्थान रॉयल्स को हराकर किया था, लेकिन उसे पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ हार मिली थी। दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल में हेड डु हेड रिकॉर्ड की बात करें तो सनराइजर्स का पलड़ा भारी है। हैदराबाद और दिल्ली के बीच अब तक कुल 24 मुकाबले हुए हैं जिसमें से हैदराबाद ने 13, जबकि दिल्ली ने 11 मुकाबले जीते हैं।
पोरेल को बैठना पड़ सकता है बाहर
दिल्ली कैपिटल्स के लिए राहत की बात यह है कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल दोबारा फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं। राहुल अपनी बेटी के जन्म के कारण पहले मैच में नहीं खेले थे, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम से जुड़ गए हैं। राहुल के मैच में खेलने का मतलब है कि दिल्ली अभिषेक पोरेल को प्लेइंग-11 से बाहर रख सकती है। हालांकि, दिल्ली के पास जरूरत पड़ने पर पोरेल को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाने का विकल्प खुला रहेगा।
दिल्ली की टीम राहुल की वापसी से मजबूत हुई है। एक समय भारत की हर प्रारूप की टीम के अभिन्न अंग माने जा रहे राहुल पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। वह आईपीएल में भी लखनऊ के साथ प्रभाव नहीं छोड़ सके जिसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। वह दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने से पहले मुंबई में भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ अभ्यास कर रहे थे। पिछले मैच में संघर्ष करते दिखे दिल्ली के शीर्षक्रम को राहुल की वापसी से स्थिरता मिलेगी।
पोरेल को बैठना पड़ सकता है बाहर
दिल्ली कैपिटल्स के लिए राहत की बात यह है कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल दोबारा फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं। राहुल अपनी बेटी के जन्म के कारण पहले मैच में नहीं खेले थे, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम से जुड़ गए हैं। राहुल के मैच में खेलने का मतलब है कि दिल्ली अभिषेक पोरेल को प्लेइंग-11 से बाहर रख सकती है। हालांकि, दिल्ली के पास जरूरत पड़ने पर पोरेल को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाने का विकल्प खुला रहेगा।
दिल्ली की टीम राहुल की वापसी से मजबूत हुई है। एक समय भारत की हर प्रारूप की टीम के अभिन्न अंग माने जा रहे राहुल पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। वह आईपीएल में भी लखनऊ के साथ प्रभाव नहीं छोड़ सके जिसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। वह दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने से पहले मुंबई में भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ अभ्यास कर रहे थे। पिछले मैच में संघर्ष करते दिखे दिल्ली के शीर्षक्रम को राहुल की वापसी से स्थिरता मिलेगी।
आशुतोष पर फिर होंगी नजरें
दिल्ली की जीत में सबसे बड़ा योगदान आशुतोष शर्मा का था जो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे थे। जीत के लिए 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने पांच विकेट 65 रन पर गंवा दिए थेस जिसके बाद आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने टीम को एक विकेट से चमत्कारिक जीत दिलाई थी। ट्रिस्टन स्टब्स ने छठे नंबर पर 34 रन बनाए थे। दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो उसकी गेंदबाजी मजबूत है जिसकी अगुआई मिचेल स्टार्क करेंगे और अपने आस्ट्रेलियाई साथी ट्रेविस हेड से उनकी टक्कर देखने लायक होगी। उनके अलावा कुलदीप यादव और अक्षर भी दिल्ली की गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। उन्हें सनराइजर्स की आक्रामक सलामी जोड़ी हेड और अभिषेक शर्मा के बल्लों पर अंकुश लगाना होगा।
सनराइजर्स को शीर्ष क्रम से उम्मीद
सनराइजर्स ने पहले ही मैच में छह विकेट पर 286 रन बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। ईशान किशन ने 47 गेंद में 106 रन बनाए, जबकि हेड ने 31 गेंद में 67 रन की पारी खेली। दूसरे मैच में हालांकि वे नौ विकेट पर 190 रन ही बना सके। मोहम्मद शमी, कमिंस और हर्षल पटेल के रहते सनराइजर्स का तेज आक्रमण मजबूत है लेकिन लखनऊ के खिलाफ निस्तेज नजर आया। कमिंस ने 15 रन प्रति ओवर की दर से रन दे डाले। उन पर फॉर्म में लौटने का भारी दबाव होगा।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है…

दिल्ली कैपिटल्सः जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोश शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह।

आइए जानते हैं दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 मैच से जुड़ी सारी जानकारियां…

दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला कब खेला जाएगा?
दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला 30 मार्च यानी रविवार को खेला जाएगा।

दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला कहां खेला जाएगा?
दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई एस राजशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला कब शुरू होगा?
दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 3:00 बजे होगा।

दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा।

दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 के मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप  पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स Amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे