रुरुगंज (औैरैया)। नंदपुर गांव में रविवार को राम नवमी की पूजा के बाद दंपती में किसी बात को लेकर अनबन हो गई। इसके कुछ देर बाद महिला ने जहर खा लिया। उपचार के दौरान देर रात महिला की मौत हो गई।घटना की जानकारी पर आए मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। नंदपुर गांव निवासी योगेश उर्फ बंटू की शादी एक साल पहले हाथरस के जलेसर रोड थाना के बूढ़ा इंच निवासी व्यापारी यादव की बेटी कमलेश (22) से हुई थी।रिजनों के अनुसार रविवार को राम नवमी की पूजा के बाद किसी बात को लेकर कमलेश नाराज होकर कमरे में चली गई। वहां उसने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इटावा के भरथना स्थित एक अस्पताल ले गए। हालत में सुधार न होने पर शाम को परिजन उसको आगरा ले गए। वहां उपचार के दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई।
इसके बाद परिजन शव को घर ले आए और घटना की जानकारी मायके पक्ष के लोगों को दी। मौके पर आए महिला के भाई गौरव ने बहन को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ भरत पासवान, थानाध्यक्ष नीरज शर्मा ने छानबीन कर फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए।
थानाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में पति-पत्नी के विवाद में महिला ने जहर खाया है। मामले में परिजन की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।