बिधनू के हरबसपुर गांव में करंट की चपेट में आने से हुई सोनू की मौत के मामले में मंगलवार को परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्लाटिंग साइट के गेट पर शव रखकर हंगामा किया। मुआवजा न मिलने पर प्लाटिंग साइट में ही अंतिम संस्कार करने की धमकी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया।
मुआवजा न मिलने पर परिसर के अंदर शव का अंतिम संस्कार करने की धमकी दी। इस दौरान कुछ लोगों ने जमीन में गड्ढे की खुदाई भी शुरू कर दी। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया जिसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए गए। कार्यवाहक थाना प्रभारी राजदेव पुनिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।