Monday, April 21, 2025

Kanpur: मुआवजे की मांग को लेकर प्लाटिंग साइट के गेट पर शव रखकर काटा हंगामा

यह भी पढ़े

बिधनू के हरबसपुर गांव में करंट की चपेट में आने से हुई सोनू की मौत के मामले में मंगलवार को परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्लाटिंग साइट के गेट पर शव रखकर हंगामा किया। मुआवजा न मिलने पर प्लाटिंग साइट में ही अंतिम संस्कार करने की धमकी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया।

हरबसपुर निवासी किसान सुखदेव पासवान का बेटा सोनू (22) सोमवार को गेंहू की फसल काटने खेत गया था। देर शाम प्यास लगने पर वह नजदीक श्याम सिटी प्लाटिंग साइड परिसर में सबमर्सिबल लगे हैंडपंप से पानी पीने लगा। इस दौरान करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई थी। मंगलवार को पोस्टमाॅर्टम के बाद परिजन शव लेकर श्याम सिटी प्लाटिंग साइड के गेट पर पहुंचे। मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने केयरटेकर पर जानबूझकर सबमर्सिबल चलाने का आरोप लगाते हुए प्लाटिंग साइड के मालिक के मौके पर बुलाकर मुआवजा देने की मांग की।
मुआवजा न मिलने पर परिसर के अंदर शव का अंतिम संस्कार करने की धमकी दी। इस दौरान कुछ लोगों ने जमीन में गड्ढे की खुदाई भी शुरू कर दी। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया जिसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए गए। कार्यवाहक थाना प्रभारी राजदेव पुनिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

05:11