Thursday, April 24, 2025

Kanpur: बारादेवी मंदिर में श्रद्धालुओं के मोबाइल चुराने वाले तीन गिरफ्तार, शातिरों ने कबूली घटनाएं

यह भी पढ़े

नवरात्र में बारादेवी मंदिर में भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने वाले तीन शातिराें को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मछरिया निवासी मो. इरशाद, किदवईनगर जी ब्लाॅक निवासी सचिन और बाबूपुरवा के दस दुकान निवासी दानिश शामिल हैं। ये लोग भीड़ में आगे खड़े व्यक्ति की जेब के ऊपर झोला या बैग लटका देते थे ताकि जब वह पर्स निकाले तो कोई देख न पाए।

डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि शातिरों को बारादेवी मंदिर के उत्तरी द्वार के पास से गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के पास से चुराए गए सात मोबाइल फोन और 1500 रुपये बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला है कि उन्होंने मंदिर परिसर में सात अप्रैल को अर्रा गांव निवासी युवराज सिंह का मोबाइल और पर्स पार किया था। साथ ही इन लोगों ने उसी दिन के-ब्लाॅक किदवईनगर निवासी अमित बाजपेई के ताला बंद घर में चोरी करने की बात स्वीकारी है।

खुलेगी हिस्ट्रीशीट गैंगचार्ट बनेगा
डीसीपी ने बताया कि तीनों आरोपियों पर कुल 17 मामले दर्ज हैं। इनमें आरोपी मो. इरशाद पर किदवईनगर, नौबस्ता थाने के अलावा बाराबंकी जिले में भी मामले दर्ज हैं। सचिन और दानिश पर बाबूपुरवा और किदवईनगर में छह मामले दर्ज हैं। कहा कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी। इनका गैंगचार्ट भी बनाया जाएगा।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

05:17