कानपुर और आसपास के इलाकों में आज तड़के सुबह बूंदाबांदी हुई और तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे ठिठुरन का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने कानपुर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। इसका असर रविवार सुबह से ही दिखाई देने लगा।
विभाग द्वारा बताया गया था कि अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी विक्षोभ से अलग-अलग आ रहीं नम हवाओं की टकराहट से मौसम बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने तेज आंधी चलने और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया था।
40 से 60 किमी की रफ्तार सेआंधी चलने के आसार
रविवार दोपहर 12 बजे के बाद 40 से 60 किमी की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं। इससे कानपुर नगर, देहात, उन्नाव और आसपास के इलाके प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि, इसका असर रविवार सुबह से ही देखने को मिला।कहीं-कहीं हो सकती है हल्की बूंदाबांदी
सीएसए के मौसम विभाग ने हल्के और मध्यम बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे के बाद स्थानीय स्तर पर कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
रविवार दोपहर 12 बजे के बाद 40 से 60 किमी की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं। इससे कानपुर नगर, देहात, उन्नाव और आसपास के इलाके प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि, इसका असर रविवार सुबह से ही देखने को मिला।कहीं-कहीं हो सकती है हल्की बूंदाबांदी
सीएसए के मौसम विभाग ने हल्के और मध्यम बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे के बाद स्थानीय स्तर पर कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
गरजने वाले बादल अधिक बनते हैं
इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नम हवाएं आ रही हैं। इससे बादल बनते रहेंगे। ऐसे मौसम में गरजने वाले बादल अधिक बनते हैं। शनिवार को बादल रहने की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 2.2 डिग्री कम रहा।
इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नम हवाएं आ रही हैं। इससे बादल बनते रहेंगे। ऐसे मौसम में गरजने वाले बादल अधिक बनते हैं। शनिवार को बादल रहने की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 2.2 डिग्री कम रहा।