Wednesday, April 16, 2025

Kanpur: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से प्राइवेट डॉक्टर की मौत, हेलमेट न पहनने की वजह से सिर पर लगी गंभीर चोट

यह भी पढ़े

क्लीनिक से खाना खाने के लिए बाइक से अपने घर आ रहे प्राइवेट डॉक्टर को तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइड से टक्कर मार दी। हेलमेट न पहनने की वजह से हादसे में डॉक्टर के सिर पर गंभीर चोट लग गई। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।हनुमंत विहार में केडीए कालोनी निवासी डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता (47) जनरल फिजिशियन थे। साले अमन ने बताया कि पांडु नदी औंधा गांव के पास उनकी क्लीनिक है। बताया कि शुक्रवार दोपहर वह खाना खाने के लिए बाइक से घर आ रहे थे। अभी वह सागरपुरी रोड में गोपेश्वर गेस्ट हाउस के पास पहुंचे ही थे, कि गली से तेज रफ्तार में निकले बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हेलमेट न पहने होने की वजह से उनके सिर पर गंभीर चोट आ गई। जब तक आसपास के लोग दौड़कर आरोपी बाइक सवार को पकड़ते, वह भाग निकला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना कर उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान शुक्रवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया। इस संबंध में हनुमंत विहार प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप के अनुसार बाइक सवार का पता लगाने के लिए आसपास के कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

05:11