Thursday, April 17, 2025

UP Weather : आंधी और बारिश से प्रदेश में 14 मौतें, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट; सोमवार से ऐसा रहेगा हाल

यह भी पढ़े

पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह के बीच प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश ने कहर बरपाया। इस बीच हुए हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई। शनिवार को भी लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर सहित कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबादी हुई। रविवार से मौसम साफ रहने और सोमवार से पारा चढ़ने के आसार हैं।

शुक्रवार देर रात प्रदेश के पश्चिम से लेकर पूर्वी- तराई इलाकों में गरज-चमक और तेज हवाओं संग बारिश हुई। कानपुर व आसपास आंधी में पेड़ और दीवार गिरने से मलबे में दबकर छह लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन लोगों की माैत हरदोई में जबकि एक-एक व्यक्ति की माैत कन्नाैज, फर्रुखाबाद और कानपुर में हुई है। देवबंद में एक कच्चे मकान की छत ढह गई।मलबे में दबकर एक किशोर की मौत हो गई। बदायूं में शुक्रवार देर रात तेज आंधी व बारिश में पेड़ गिरने से युवक की मौत हो गई। फिरोजाबाद में भी आंधी ने शुक्रवार रात खूब तबाही मचाई। कई जगह पेड़, दीवार और बिजली के खंभे गिरे। इनके नीचे दबकर अलग-अलग जगह महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। कासगंज में गिरे पेड़ के नीचे दबने से एक चौकीदार की मौत हो गई। वहीं, एक परिवार के बाइक सवार पांच सदस्य घायल हो गए। वहीं, शनिवार को महराजगांज में बिजली गिरने से वृद्धा की मौत हो गई। मैनपुरी में आंधी की वजह से रेलवे ट्रैक पर पेड़ टूट कर गिरने से पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हो गईं। शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक भी बाधित हो गया।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार से पूर्वी-तराई के कुछ हिस्सों को छोड़कर प्रदेश में मौसम के साफ रहने की उम्मीद है। सोमवार से तापमान में बढ़ोतरी होगी।

फसलों को नुकसान
आंधी-बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से किसान परेशान दिखे। शाहजहांपुर में शुक्रवार देर रात आई आंधी और पानी से गेहूं, मक्का और आम की फसल को नुकसान हुआ है। खुदागंज में तेज हवाओं के कारण आग लग गई और करीब डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल राख हो गई। खलिहान में पड़ा गेहूं और भूसा भीगने से खराब हो गया।

आंधी और बारिश से दिल्ली हवाई अड्डे पर 450 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

 राष्ट्रीय राजधानी सहित पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार को धूल भरी तेज आंधी के कारण शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 450 से ज्यादा उड़ानें बाधित हुईं। उड़ानों में देरी के कारण हवाई अड्डे पर सैकड़ों यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। जाम के कारण कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। इसके कारण शनिवार को भी परिचालन प्रभावित रहा और उड़ानों पर इसका असर पड़ा। परेशान यात्रियों ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन में सुधार हो रहा है, हालांकि शुक्रवार रात की मौसम की स्थिति के कारण कुछ उड़ानें अब भी प्रभावित हैं। पोस्ट में कहा गया कि विभिन्न डायल की टीम यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए मिलकर काम कर रही हैं। विमानन कंपनी एअर इंडिया ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से उड़ान की स्थिति पता करने के बाद ही हवाई अड्डे की ओर प्रस्थान करने का अनुरोध किया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि दिल्ली आने और जाने वाली हमारी कुछ उड़ानें या तो विलंब हैं या उन्हें डायवर्ट कर दिया गया है। हम असुविधा को कम से कम करने के लिए हालात पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

वहीं, उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार24डॉट कॉम पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 450 से अधिक उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई है और विमानों के प्रस्थान में औसत देरी 40 मिनट से अधिक रही। विमानन कंपनी इंडिगो ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, दिल्ली में हवाई यातायात की भीड़ के कारण विमानों को उड़ान भरने और उतरने की मंजूरी के लिए रोका जा रहा है। इस वजह से पूरे नेटवर्क में कुछ उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। दरअसल हवाई अड्डे पर अभी केवल तीन रनवे चालू हैं। एक रनवे रखरखाव कार्यों के लिए बंद है।

राजस्थान में कल पारा 46 डिग्री तक जा सकता है

 मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में सोमवार से तापमान 45 से 46 डिग्री तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की है। यह स्थिति 16 अप्रैल तक रह सकती है। विभाग का कहना है कि जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र में गंभीर लू चलने की संभावना है, जहां तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसके अलावा जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ क्षेत्रों में शनिवार को गरज के साथ बारिश की भी संभावना है।

हिमाचल में 16 से फिर बारिश और बर्फबारी के आसार

 हिमाचल प्रदेश में 16 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर कई जगह बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। शुक्रवार रात शिमला सहित पहाड़ी क्षेत्रों बारिश बर्फबारी हुई। मौसम में आए बदलाव से मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से कुछ राहत मिली है। शनिवार को प्रदेश में कई जगह दिन भर बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 16 और 17 अप्रैल को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल-स्पीति सहित चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, शिमला और मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

16:07