दिबियापुर। नगर स्टेशन रोड दिबियापुर स्थित परमहंस बाबा बगिया मंदिर की सीढ़ी के पास रविवार देर शाम को एक युवक का शव पड़ा मिला। उसके पास ही एक बैग भी मिला है। युवक मामले में छानबीन कर रही है।सहायल थाना के ठाकुरगांव निवासी सलमान (20) अपनी मौसी इद्दन के घर तुगलकाबाद रोड दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था। रविवार शाम 6:30 बजे के करीब वह बाबा परम हंस बगिया मंदिर के पास संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। उसके मुंह से झाग आता देख राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस उसे सीएचसी ले गई। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।छानबीन के दौरान उसकी पैंट की जेब से मिले मोबाइल व कागजात की मदद से घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। अनहोनी पर युवक की मां नन्ही, भाई मुस्तफा और अन्नू रोने लगे। मुस्तफा ने बताया कि सलमान चार दिन पहले मौसी के घर गया था।
वहां उसको बुखार आ गया। आराम न मिलने पर भाई शनिवार शाम को घर के लिए निकला था। ट्रेन छूटने से वह रात पर दिल्ली में ही स्टेशन पर लेटा रहा।
दिबियापुर स्टेशन पर उतरने से कुछ देर पहले तक वह परिजनों के संपर्क में था। थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार युवक ने मंदिर के पास हैंडपंप से पानी पीने के बाद गन्ने का जूस पीया था।
इसके बाद वह बैठ गया। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों की ओर से भी कोई तहरीर नहीं मिली है।