Monday, April 28, 2025

बिधूना खड़ी डीसीएम में पीछे से भिड़ा ट्रक, चालक व क्लीनर घायल

यह भी पढ़े

बिधूना (औरैया)। अछल्दा के तुरुकपुर के पास रविवार की सुबह चालक को झपकी आने से एक ट्रक सड़क किनारे खड़ी पंचर डीसीएम से टकरा गया।हादसे में ट्रक चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। इटावा के बसरेहर थाने के अमृतपुर निवासी शिवरतन सिंह रविवार तड़के मिहौली से डीसीएम में चावल लादकर बिधूना जा रहे थे।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तुरुकपुर के पास डीसीएम का टायर पंचर हो गया। इस पर उन्होंने डीसीएम सड़क किनारे खड़ी कर दी। तभी पीछे से आ रहे मौरंग लदे ट्रक चालक जितेंद्र निवासी लखवारा कुरावली मैनपुरी को झपकी आ गई। इससे ट्रक पीछे से डीसीएम में भिड़ गया।

हादसे में चालक जितेंद्र व क्लीनर गोलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे यूपीडा के अधिकारी कल्लू सिंह ने घायलों को सैफई भेज दिया। थानाध्यक्ष अछल्दा रमेश सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

10:35