दिबियापुर। औरैया-दिबियापुर मार्ग पर हरचंदपुर के पास रविवार सुबह एक ओवरलोड ऑटो बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गया। हादसे में दो सवारियां घायल हो गईं।गनीमत रही कि हादसे के दौरान तार ऑटो पर नहीं गिरे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, खंभा क्षतिग्रस्त हो जाने से तीन घंटे तक आठ गांवों की बिजली बाधित रही।गनीमत रही कि हादसे के दौरान तार ऑटो पर नहीं गिरे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, खंभा क्षतिग्रस्त हो जाने से तीन घंटे तक आठ गांवों की बिजली बाधित रही।
पास खेतों में मौजूद किसानों ने घायलों को चिचौली मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है। हादसे के वक्त बिजली की सप्लाई चालू थी। गनीमत रही कि तार टूटकर ऑटो पर नहीं गिरा।
उधर, हादसे में बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो जाने से पुर्वा बले, खलगपुर, पुर्वा आशा सहित आठ गांवों की आपूर्ति प्रभावित हो गई। जानकारी पर पहुंचे कर्मियों ने लाइन को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की।
एसडीओ अछल्दा मनोज महाजन ने बताया कि जानकारी होने पर नया खंभा लगवा दिया गया है। करीब तीन घंटे तक आठ गांवों की आपूर्ति बाधित रही है। मामले को लेकर दिबियापुर थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।