Tuesday, April 22, 2025

Auraiya News: ओवरलोड ऑटो बिजली के खंभे से टकराया, दो घायल

यह भी पढ़े

दिबियापुर। औरैया-दिबियापुर मार्ग पर हरचंदपुर के पास रविवार सुबह एक ओवरलोड ऑटो बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गया। हादसे में दो सवारियां घायल हो गईं।गनीमत रही कि हादसे के दौरान तार ऑटो पर नहीं गिरे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, खंभा क्षतिग्रस्त हो जाने से तीन घंटे तक आठ गांवों की बिजली बाधित रही।गनीमत रही कि हादसे के दौरान तार ऑटो पर नहीं गिरे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, खंभा क्षतिग्रस्त हो जाने से तीन घंटे तक आठ गांवों की बिजली बाधित रही।

दिबियापुर से रविवार सुबह नौ सवारियां बैठाकर औरैया की ओर जा रहा तेज रफ्तार ऑटो हरचंदपुर स्थित गैस एजेंसी के पास बेकाबू हो गया। इसके बाद सड़क किनारे लगे हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकरा गया। हादसे में रामगढ़ निवासी शैलेंद्र सेंगर सहित दो लोग घायल हो गए। जबकि अन्य सात सवारियों को मामूली खरोंचे आईं।

पास खेतों में मौजूद किसानों ने घायलों को चिचौली मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है। हादसे के वक्त बिजली की सप्लाई चालू थी। गनीमत रही कि तार टूटकर ऑटो पर नहीं गिरा।

उधर, हादसे में बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो जाने से पुर्वा बले, खलगपुर, पुर्वा आशा सहित आठ गांवों की आपूर्ति प्रभावित हो गई। जानकारी पर पहुंचे कर्मियों ने लाइन को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की।
एसडीओ अछल्दा मनोज महाजन ने बताया कि जानकारी होने पर नया खंभा लगवा दिया गया है। करीब तीन घंटे तक आठ गांवों की आपूर्ति बाधित रही है। मामले को लेकर दिबियापुर थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे