दिबियापुर। पुर्वा देवराय में प्लॉट का बैनामा न करने पर महिला को उसके पति व बेटे-बहू ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति, बेटे-बहू पर उसकी अलमारी का लॉक तोड़कर जेवर निकालने व मारपीट करने की रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुर्वा देवराय निवासी शकुंतला ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया वह हाई ब्लडप्रेशर व डायबिटीज की मरीज हैं। उनका इलाज उसकी पांच बेटियां बारी-बारी से करवाती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पति नाथूराम वर्मा, बेटा अनुराग व बहू कीर्ति उसपर फफूंद थाना क्षेत्र में स्थित प्लॉट का बैनामा करवाने के लिए दबाव बनाते हैं। बैनामा न करने पर सात अप्रैल की रात को पति और बेटे-बहू ने उनके साथ मारपीट की।आठ अप्रैल की सुबह वह बेटी स्मृति को फोन पर आपबीती बता रही थीं। बातें सुन लेने पर आरोपियों ने दोबारा मारपीट की। बेटे व बहू ने उसके कमरे की अलमारी का लॉक तोड़कर जेवर उठा लिया।
स्मृति की जानकारी पर पास में रहने वाली दूसरी बेटी तान्या घर के बाहर आ गई। इससे नाराज परिजनों ने उसे घर से निकाल कर धमकी दी है। थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।