Tuesday, April 22, 2025

एनटीपीसी ऊंचाहार में बड़ी खराबी:बंद हुई 3 यूनिट,जानें यूपी समेत किन राज्यों में गहरा सकता है बिजली संकट

यह भी पढ़े

एनटीपीसी ऊंचाहार में बड़ी खराबी:बंद हुई 3 यूनिट,जानें यूपी समेत किन राज्यों में गहरा सकता है बिजली संकट

रायबरेली।उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊंचाहार में एनटीपीसी विद्युत परियोजना की तीन यूनिट शनिवार रात बड़ी तकनीकी खराबी से एक के बाद एक अचानक बंद हो गई है।तीनों यूनिट बंद होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।परियोजना प्रशासन स्थिति को सामान्य बनाने के लिए जुटा हुआ है।बताया जा रहा है कि इन तीन यूनिटों के बंद हो से जम्मू-कश्मीर,हिमाचल प्रदेश,पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़,राजस्थान,उत्तराखंड,दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत नौ राज्यों में बिजली संकट गहरा सकता है।इस परियोजना में कुल छह यूनिट का संचालन किया जाता है। इनमें से पांच यूनिट से 210 और एक यूनिट से 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात लगभग डेढ़ बजे यूनिट नंबर में चार बॉयलर में अचानक गैस रिसाव होने के कारण,उसे बंद करना पड़ा,इसके बाद सुबह साढ़े पांच बजे 210-210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 3 और 5 भी स्वतः बंद हो गईं।तीन यूनिट एक साथ बंद होने से उत्पादन क्षमता में भारी गिरावट देखने को मिली है। इंजीनियरों की टीमें सभी खराब यूनिट को ठीक करने में जुटी हुई हैं।इस समय केवल यूनिट नंबर एक, दो और छह से कुल मिलाकर लगभग 920 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है, जबकि पूरी परियोजना इससे कहीं ज्यादा उत्पादन करने की क्षमता रखती है।

बता दें कि एनटीपीसी ऊंचाहार से जम्मू-कश्मीर,हिमाचल प्रदेश,पंजाब,चंडीगढ़,हरियाणा,राजस्थान,उत्तराखंड,दिल्ली और उत्तर प्रदेश को बिजली की सप्लाई की जाती है।ऐसे में उत्पादन में गिरावट आने से इन सभी राज्यों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।अगर जल्द सभी यूनिटें ठीक नहीं हुईं तो इन राज्यों में बिजली कटौती शुरू हो सकती है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

07:58